शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत सरकारी प्रारंभिक / मध्य / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक प्रारंभिक / मध्य / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों, अनुदानित एवं प्रस्वीकृत मदरसा / संस्कृत विद्यालयों तथा वित्तरहित अनुदानित/प्रस्वीकृत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 लीं से 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं को पोशाक क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराया जाता है।
[maxbutton id=”3″ ]
राज्य के विद्यालयों का सतत् निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया कि राज्य के अलग-अलग जिलों के विद्यालयों छात्र-छात्रा अलग-अलग रंग के पोशाक में विद्यालय आते है। इसका मुख्य कारक यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पोशाक के कपड़े का रंग निर्धारित नहीं है, जिसके कारण राज्य के अलग-अलग जिलों के विद्यालयों में छात्र-छात्रा अलग-अलग रंग के पोशाक में देखे जाते हैं।
[maxbutton id=”4″ ]
वर्णित स्थिति में सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि कक्षा 1 लीं से 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के पोशाक के कपड़े का रंग निम्नवत होगा :-
[maxbutton id=”1″ ]
[maxbutton id=”2″ ]