सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रधान/प्राचार्य/संस्थापक से अनुरोध है कि अपने-अपने विद्यालय के *यू डाइस* पोर्टल पर वैसे बच्चों को ही रखें जो आपके विद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होते हैं एवं आपके विद्यालय में नामांकित हैं तथा आपके विद्यालय के नियमित छात्र हैं ।वैसे छात्रों को तुरंत अपने यूडाइस पोर्टल से हटाने का कष्ट करेंगे, इसे तुरंत पोर्टल udise पर लॉगिन करके ड्रॉप बॉक्स में डालें ताकि आपके विद्यालय में यू डाइस पोर्टल पर नामांकित बच्चों का प्रतिशत सही हो पाए अन्यथा की स्थिति में यदि किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई होती है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे
Step to send drop box
1.login to Udise
2. Go to progression module
3. Select class
4. Search students
5. Click on correction
6. Change status
7. Select Left school with TC without TC and click on update button
8. It will move to dropbox.