BSEB Competency Test 3.0
सक्षमता परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रैक्टिस टेस्ट
For Class (1-5), (6-8), (9-10), (11-12)
Results
Congratulations
You have Achieved Great Success
Contact for PDF/Printout Quiz Questions
Call/WhatsApp: 7631314948
#1. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति विज्ञान शिक्षण अधिगम में सीखने वाले को शामिल करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हो सकती है ?
#2. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध धर्म के त्रिरत्नों में से नहीं है?
A.पशमीना शाल बकरी के बालों से बनता है।
B.अंगोरा एक प्रकार की ऊन है जो खरगोश से प्राप्त होती है।
C.ऊँट की ऊन कॉर्पेट बनाने में उपयोग होती है।
D.पशमीना ऊन खरगोश से प्राप्त होती है।
#3. नीचे दिए गए कथनों में से कौन से कथन सही हैं ?
#4. विज्ञान में सीखने जैसा आकलन का अर्थ है
#5. निम्न में कौन सा पाइथागोरस त्रिक नहीं है ?
दादन व्यवस्था (Putting out system) के अन्तर्गत बुनकर और सौदागर के बीच निम्नलिखित में से व्यापार का कौन सा रूप है ?
#6. सही विकल्प का चयन कीजिए :
#7. निम्नलिखित जीवों में से कौन प्रकाश-संश्लेषण द्वारा अपना भोजन बना सकता है ?
#8. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पॉप की ध्वनि के साथ जलती है?
(कलारूप). (नामावली)
a. कला की वह तकनीक
जो ‘असली जैसी (i) नयनाभिराम
तसवीरों’ को बनाने में
सहायक थी ।
b. चित्रकारी जिसमें (ii) रूप-चित्रण
भारतीय भू-दृश्यों को
अनूठा, अनछुआ
दिखाया जाता था ।
c. भारत में यूरोपवासियों . (iii) इतिहास चित्रकला
की ऐश्वर्यपूर्ण
जीवनशैली, धन-संपदा
और रौब-दाब दर्शाती
चित्रकला ।
d. ब्रिटिश साम्राज्यवादी (iv) तैल चित्रकला
इतिहास और विजयी
दृश्यों को चित्रित करने
वाली चित्रकला
#9. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
#10. भारत का शोध संस्थान “मैत्री” कहाँ अवस्थित है
a.नर्मदा घाटी i. आरंभिक गणतंत्र
b.वज्जी ii.आखेट और संग्रहण
c. गारो पहाड़ियाँ iii. लगभग 2500 वर्ष
पूर्व के शहर
d.गंगा घाटी iv. प्रथम नगर
e. सिंधु और उसकी V.आरंभिक कृषि
सहायक नदियाँ
#11. निम्नलिखित का मिलान कीजिए
#12. . “वस्तुएँ जो कि एकसमान वस्तु के बराबर हैं, वे एक दूसरे के बराबर होंगी।” यह अभिगृहीत जो अंकगणित व बीजगणित का आधार है, दिया है
#13. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के अनुसार ‘अच्छी विज्ञान शिक्षा’ होनी चाहिए –
#14. किसी समलंब का क्षेत्रफल 105 c * m ^ 2 है और उसका शीर्षलंब 7 cm है। यदि समांतर भुजाओं में से एक भुजा दूसरी से 6 cm अधिक लंबी है, तो लंबी भुजा की लंबाई, cm में, है
#15. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि बच्चों में सक्रिय अधिगम का प्रावधान नहीं करेगी ?
#16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? एक रासायनिक
#17. 18वीं सदी में किसके नेतृत्व में बंगाल धीरे-धीरे मुगल नियंत्रण से अलग हो गया?
#18. निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है?
A. भूमि उपयोग से आशय भूमि का केवल कृषि और वन के लिए उपयोग है।
B.भूमि उपयोग मुख्यतः अपनी स्थलाकृति के द्वारा निर्धारित होता है।
#19. भूमि उपयोग के संदर्भ में A और B कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए ।
#20. किसी ईंधन के 3.7 kg को पूर्ण दहन करने पर 1.665 × 108 जूल ऊर्जा प्राप्त होती है । मानक मात्रकों में इस ईंधन का कैलोरी मान (ऊष्मीय मान) है
#21. माना कि x एक वह सबसे छोटी संख्या है, जिसे 8, 12, 20, 28, 35 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 5 शेष रहता है। x के अंकों का योग है?
#22. वन अधिकार कानून-2006 अपने शीर्षक में कौन सी श्रेणी के अधिकारों को स्वीकारता है ?
सामाजिक विज्ञान के पाठ्यचर्या को अधिक समावेशी बनाने में निम्न में से कौन सहायक हो सकता है?
A.पाठ्यचर्या को जेंडर सम्बन्धित मुद्दों से जोड़ना ।
B.कक्षा में एकरूप निर्देश एवं एक निश्चित शिक्षण शैली ।
C.विभिन्न स्रोतों को शामिल करना अधिकारिक एवं निम्नवर्गीय प्रसंगों के ।
D.एक परीक्षापत्र सभी शिक्षार्थियों के लिए।
#23. सही विकल्प का चयन करें:
#24. जातकों के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
चार त्रिभुजों की भुजाएँ नीचे दी गई हैं:
(i) 20 cm, 22 cm. 24 cm
(ii) 15 cm, 32 cm, 37 cm
(iii) 11 cm, 60 cm, 61 cm
(iv) 19 cm, 40 cm, 41 cm
#25. इनमें से कौन सा समूह समकोण त्रिभुज बनाता है ?
#26. बायु के संबंध में नीचे दिया गया कौन सा कथन सही नहीं है ?
#27. X’ वह रसायन है जो हमारे आमाशय में उपस्थित है तथा भोजन के पाचन के लिए आवश्यक है। जब ‘X’ आधिक्य में सावित होता है, तो यह अपाचन जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न करता है। ‘Y’ वह रसायन है जिसका उपयोग ऐसी ही परिस्थिति में उपचार के लिए किया जाता है। ” और ” क्या है ?
#28. निम्नलिखित में से किसको भारत में राज्य का पहला नागरिक कहा जाता है?
#29. भारत के संविधान के अनुसार, निम्नलिखि कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
#30. वाष्पीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस स्थिति में सबसे धीमी होगी?
#31. किसी त्रिभुज की एक भुजा 5 cm तथा दूसरी भुजा 10 cm है, और इसका परिमाप Pem है, जहाँ ? एक पूर्णांक है। के न्यूनतम और अधिकतम संभव मान क्रमशः हैं
#32. महायान बौद्ध धर्म के अंतर्गत:
#33. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय संचारी रोगों को निरूपित करता है?
रंग-भेद की प्रथा पर दिए गए A और B कथनों पर विचार कीजिए:
A. यह प्रथा जातियों के बीच भेद-भाव करती है, परन्तु सभी को मत देने की अनुमति प्रदान करती है।
B. यह प्रथा जातियों को एक-दूसरे से मिलने से रोकती है, परन्तु सभी को समान रूप से सार्वजनिक सुविधाएँ प्रदान करती है।
#34. सही विकल्प का चयन कीजिए:
#35. वर्तमान लोकसभा (2014 के बाद) है-
#36. निम्नलिखित में से किसको भारत का पहला नागरिक कहा जाता है?
#37. चींटी के दंश (डंक) में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल होता है ?
#38. अमृता कोई विद्युत परिपथ व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है । उसके पास पर्याप्त संख्या में संयोजक तार नहीं हैं । परिपथ को पूरा करने के लिए वह नीचे दिए गए पदार्थों में से किस एक का उपयोग कर सकती है ?
#39. यदि संयोजक तार नहीं है, तो विद्युत परिपथ को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?
A. एक चुनौतीपूर्ण कार्य की रचना ।
B. विद्यार्थियों को साथ काम करना सिखाना ।
C. समूहों का विचारपूर्वक चयन करना ।
D. कार्य की पूर्ति करना ।
#40. विद्यार्थियों के साथ एक छोटे समूह में योजना बनाते समय निम्न में से किस पर अधिक बल होना चाहिए ?
Contact for Sakshamta 3rd Phase Complete Preparation – Notes – Mock Test – Old Question Paper Solution – Practice Set
* Call/WhatsApp: 76 3131 4948


