BSEB Competency Test 3.0
सक्षमता परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रैक्टिस टेस्ट
For Class (1-5), (6-8), (9-10), (11-12)
Results
Congratulations You have Achieved Great Success
Contact for PDF/Printout Quiz Questions
Call/WhatsApp: 7631314948

#1. यदि निम्नांकित पाई चार्ट में लाल भाग 40 है, तो सफेद भाग क्या है?
#2. समीर अपने कंचे (गोली) को फर्श पर बिछे तीन विभिन्न पृष्ठों (सतहों) तनी हुई सेलोफेन शीट, कालीन और समाचार-पत्र पर लुढकाता है। कंचे पर लगने वाला घर्षण बल बढ़ते क्रम में किस प्रकार होगा ?
#3. निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता नहीं हैं ?
#4. यदि दो राशियाँ xऔरy एक-दूसरे के व्युत्क्रम रूप में घटते-बढते है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
चार त्रिभुजों की भुजाएँ नीचे दी गई हैं:
(i) 20 cm, 22 cm. 24 cm
(ii) 15 cm, 32 cm, 37 cm
(iii) 11 cm, 60 cm, 61 cm
(iv) 19 cm, 40 cm, 41 cm
#5. इनमें से कौन सा समूह समकोण त्रिभुज बनाता है ?
अभिकथन (A):सूर्य गुजरात में अरुणाचल प्रदेश से लगभग दो घंटे बाद अस्त होता है।
कारण (R):
अरुणाचल प्रदेश, गुजरात की तुलना में उच्च अक्षांश पर स्थित है।
#6. दिए गए विकल्पों से सही विकल्प का चयन कीजिए।
#7. संख्यात्मक व्यंजक 3/7 (7)/8 25/56 दिखाता है कि——
#8. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के अनुसार ‘अच्छी विज्ञान शिक्षा’ होनी चाहिए –
#9. वितरण के आधार पर संसाधनों को वर्गीकृत किया जा सकता है
#10. अधिकांश दुर्गम क्षेत्रों में और आपदाओं के समय लोगों को बचाने और भोजन, जल, कपड़े एवं दवाओं को वितरित करने के लिए यातायात का कौन-सा साधन बेहद उपयोगी है?
#11. राज्यसभा में सदस्यों को कौन नामांकित करता है?
#12. वन अधिकार कानून-2006 अपने शीर्षक में कौन सी श्रेणी के अधिकारों को स्वीकारता है ?
#13. ‘प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन’ विषयवस्तु से छात्रों को परिचित कराने के लिये सर्वोत्तम शैक्षणिक विधि क्या होगी ?
#14. जातकों के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?
#15. गलत कथन पहचानिए :
#16. भारत में आरंभिक मानवों पर समझ के लिए निम्नलिखित में से किसे एक प्राथमिक्त स्रोत माना जा सकता है ?
(A) बौद्ध धर्म के इस रूप में, बुद्ध की उपस्थिति कुछ एक संकेतों का उपयोग करते हुए, मूर्तियों में दिखाई गई है।
(B) महायान बौद्ध के आने के साथ ही बोधिसत्व में विश्वास समाहित हुआ ।
#17. (A) और (B) कथनों पर बौद्ध महायान के संदर्भमें विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए।
#18. किसी लंब वृत्तीय बेलन के आधार की परिधि 528 cm है और इसकी ऊँचाई 2m है। बेलन का आयतन है (π = 22/7लीजिए।)
#19. अनुभवजन्य साक्ष्य क्या है?
(कलारूप). (नामावली)
a. कला की वह तकनीक
जो ‘असली जैसी (i) नयनाभिराम
तसवीरों’ को बनाने में
सहायक थी ।
b. चित्रकारी जिसमें (ii) रूप-चित्रण
भारतीय भू-दृश्यों को
अनूठा, अनछुआ
दिखाया जाता था ।
c. भारत में यूरोपवासियों . (iii) इतिहास चित्रकला
की ऐश्वर्यपूर्ण
जीवनशैली, धन-संपदा
और रौब-दाब दर्शाती
चित्रकला ।
d. ब्रिटिश साम्राज्यवादी (iv) तैल चित्रकला
इतिहास और विजयी
दृश्यों को चित्रित करने
वाली चित्रकला
#20. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
#21. भारत का शोध संस्थान “मैत्री” कहाँ अवस्थित है
#22. हम यह आज कैसे जानते हैं कि पुरापाषाण युग में भारत में शुतुरमुर्ग होते थे ?
#23. समुद्रगुप्त की निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी नीति थी जो विशिष्ट रूप से दक्षिणापथ शासकों के लिए थी ?
कथन (A): अठारहवीं शताब्दी तक यूरोप के लोग स्वयं को राष्ट्र-राज्य के रूप में देखते थे।
कथन (B): प्रारंभिक उन्नीसवीं शताब्दी में लोगों को यह बोध कराया गया कि प्रत्येक भाषी समुदाय एक अलग राष्ट्र था ।
#24. नीचे दो कथन (A) और (B) 18-19 वीं शताब्दियों में यूरोप में राष्ट्र राज्यों के उदय संदर्भ में है।
#25. यदि आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पढ़ाना प्रारम्भ करना है तो निम्नलिखित स्रोतों में से किस स्रोत को प्रयुक्त करना गलत होगा?
#26. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति विज्ञान शिक्षण अधिगम में सीखने वाले को शामिल करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त हो सकती है ?
#27. निम्नलिखित में से किसके लेखन को प्राथमिक स्रोत के रूप में माना नहीं जा सकता है?
#28. 2006 में नेपाल में सरकार का रूप राजतंत्र से बदल,……. कर हो गया।
#29. उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान में शामिल है———-
#30. हिमनद के निक्षेपण को कहा जाता है:
#31. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीनहाउस गैस/गैसे है/है?
(A) महालवारी बंगाल प्रेसीडेंसी के उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के लिए युक्ति थी, जबकि रैयतवारी ब्रिटिश नियंत्रण वाले दक्षिण भारतीय इलाकों के लिए थी।
(B) महालवारी में गाँव का मुखिया पूरे गाँव के संकलित राजस्व को कंपनी को अदा करता था जबकि रैयतवारी में किसानों के साथ सीधा समझौता किया जाता था ।
#32. महालवारी और रैयतवारी राजस्व प्रणालियों के संदर्भ में (A) और (B) कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए ।
#33. निम्नलिखित उदाहरणों में से विविधता को दर्शाने वाले उदाहरण का चयन करें:
#34. निम्नलिखित में से कौन सा/से प्रदूषक ओज़ोन परत के अपक्षय के लिए उत्तरदायी है/हैं ?
(A) यह एक फौजदारी अदालत थी।
(B) यह यूरोपीयन जिलाधीशों की अध्यक्षता में चलता था।
#35. भारत में 1772 में स्थापित की गई दीवानी अदालत के संबंध में (A) और (B) कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए:
#36. रेड डेटा बुक——— का रिकॉर्ड रखती है।
#37. ऐचीनियन लोकतंत्र की निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं थी ?
A. ठण्डी धाराएँ ध्रुवीय अथवा उच्च अक्षांशों से जल को उष्णकटिबंधीय अथवा निम्न अक्षांशों की ओर ले जाती हैं।
B. लेब्राडोर एक गर्म धारा है।
C. जिस स्थान पर गर्म और ठंडी धाराएँ मिलती हैं, वह स्थान विश्व का सर्वोत्तम मत्स्यन क्षेत्र माना जाता है।
#38. महासागरी धाराओं के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
#39. किसी चतुर्भुज के कोण 3:57:9 के अनुपात में हैं। चतुर्भुज के सबसे छोटे तथा सबसे बड़े कोण का अंतर क्या है ?
#40. आयतन के मापन के शिक्षण और अधिगम संदर्भमें निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया वांछनीय है?
Contact for Sakshamta 3rd Phase Complete Preparation – Notes – Mock Test – Old Question Paper Solution – Practice Set
* Call/WhatsApp: 76 3131 4948