बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड पाठ्यक्रम (डिप्लोमा इन इलेमेन्ट्री एजुकेशन 2025-27) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो विद्यार्थी डायट से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं। वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी तक आवेदन सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर उपलब्ध है। जहां से विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके
Download Our Mobile Application
सीधे फॉर्म भर सकते हैं। डीएलएड दाखिला के लिए आवेदन पत्र भरने के साथ कैटेगरी के अनुसार निर्धारित फीस जमा करना होगा। तभी आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 960 रुपये जमा करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस 760 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों में जमा की जा सकती है। नवादा डायट में डीएलएड के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें निर्धारित है।