BSEB Competency Test 3.0
सक्षमता परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रैक्टिस टेस्ट
For Class (1-5), (6-8), (9-10), (11-12)
Results
Congratulations
You have Achieved Great Success
Contact for PDF/Printout Quiz Questions
Call/WhatsApp: 7631314948
#1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन खनिज के संदर्भमें सही नहीं है ?
#2. विज्ञान में क्षेत्र भ्रमण क्यों महत्त्वपूर्ण है?
#3. भूगोल की वह शाखा, जो विशिष्ट मानव जनसंख्या की संरचना के विषय से संबंधित है, कहलाती है————
#4. ‘विविध समाज’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों से कौन सा सही है ?
#5. एक स्कूल के सामाजिक विज्ञान के शैक्षणिक भ्रमण में ज़ीरो, बोमडिला, नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान, तवांग तथा लिसांग गाँव को शामिल किया गया। किस माध्यम से विद्यार्थियों को आप भ्रमण किए गए दो राज्यों को इंगित करने को कहेंगे ?
#6. मधुमेह रोग किस हॉर्मोन द्वारा नियंत्रित होता है?
#7. समीर अपने कंचे (गोली) को फर्श पर बिछे तीन विभिन्न पृष्ठों (सतहों) तनी हुई सेलोफेन शीट, कालीन और समाचार-पत्र पर लुढकाता है। कंचे पर लगने वाला घर्षण बल बढ़ते क्रम में किस प्रकार होगा ?
#8. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम का उपोत्पाद नहीं है ?
#9. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का उत्पाद नहीं है?
#10. किसी चतुर्भुज का क्षेत्रफल 227.2 cm² है और इसके एक विकर्ण पर उसके सम्मुख शीर्षों से डाले गए लम्बों की लम्बाइयाँ 7.2 cm तथा 8.8 cm हैं। इस विकर्ण की लंबाई क्या है ?
अन्वेषण को इच्छुक रचनात्मक दृष्टिकोण से एक सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों को किस रूप में देखेगी ?
A. सामाजिक प्रक्रियाओं में खोज करने को उत्सुक ।
B. स्रोतों के आधार पर कल्पनाशील ।
C. समस्याओं के समाधान के सुझावों की कोशिश करने वाले ।
D. विवादास्पद मुद्दों को उच्चतर शिक्षा के स्तर पर चर्चा करने के लिए स्थगित करने वाले ।
#11. सही विकल्प का चयन करें :
#12. 2006 में नेपाल में सरकार का रूप राजतंत्र से बदल,……. कर हो गया।
#13. भारत के किस क्षेत्र को ‘छोटा तिब्बत’ कहा गया है?
#14. विशेष रूप से निर्मित टैंकों और तालाबों में मछली का प्रजनन कहलाता है-
#15. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मगध महाजनपद के पहले शासक थे—-
#16. स्थायी पवनों के संबंध में कथन A और B पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए। A. ये पवनें वर्षभर लगातार निश्चित दिशा में चलती रहती हैं। B. पश्चिम एवं पूर्वी पवनें इनके उदाहरण हैं।
#17. जब a=1,b=-3 तथा c=-2 हैं, तो a(a+b2+c) +b2 ( .a2+b2 +c2) – c (a+b2) का क्या मान है ?
#18. निम्नलिखित में से कौन अंशोत्थ पर्वत है ?
#19. कानपुर के किस शासक ने खुद को ‘पेशवा’ कहा?
#20. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के अनुसार ‘अच्छी विज्ञान शिक्षा’ होनी चाहिए –
#21. अस्पृश्यता ………………. के आधार पर भेदभाव को संदर्भित करती है।
#22. राज्यसभा में सदस्यों को कौन नामांकित करता है?
#23. एक गणितीय प्रमेय है
#24. ऐचीनियन लोकतंत्र की निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं थी ?
A से E तक के कथनों पर विचार कीजिए, जिसमें टमाटर का केच्चप उपभोक्ता तक पहुँचाती बाजार की श्रृंखला को आगे-पीछे करके लिखा गया है।
A.सोना पड़ोसी दूकान से टमाटर का केच्चप ओर्डर करता है।
B.किसान टमाटर का बीज स्थानीय व्यापारी से खरीदता है।
C.थोक विक्रेता व्यापारी सब्जी मंडी में टमाटरों के लिए बोली लगाता है।
D.एक छोटे शहर की खाद्य संस्करण आधारित इकाई टमाटरों को खरीदती है।
E.विपणन करने वाली कंपनी भंडारों को केच्चप की आपूर्ति करती है।
#25. सही विकल्प का चयन कीजिए जो बाज़ार की श्रृंखला का सही क्रम में प्रतिनिधित्व करता है।
#26. किस राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क (एन० सी० एफ०) ने प्राथमिक स्तर पर एक एकीकृत पाठ्यचर्या क्षेत्र के रूप में पढ़ाए जाने के लिए पर्यावरण अध्ययन की सिफारिश की?
#27. द्वितीयक स्रोत का एक उदाहरण है
#28. निम्नलिखित 3D आकृतियों में से किसमें शीर्ष नहीं होता है?
इतिहास पढ़ाते वक्त ‘वंशावली चार्ट का प्रयोग होता है
A. किसी साम्राज्य या वंश के वर्धन एवं विकास को चित्रित करने के लिए।
B. अनुक्रम एवं प्रकार्यात्मक संबंधों को दर्शाने के लिए ।
C. एक कालक्रमिक रूपरेखा देने के लिए।
D. शिक्षार्थियों में स्थान की अवधारणा विकसित करने के लिए।
#29. सही विकल्प का चयन करें :
#30. निम्नलिखित में कौन सा अन्य से भिन्न है ?
#31. संसार में पाये जाने वाले सबसे लंबे सर्प हैं-
#32. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप आकार में सबसे छोटा है?
#33. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने फैसला किया कि बहादुरशाह ज़फर आखिरी मुगल सम्राट होंगे और उनकी मृत्यु के बाद किसी भी वंशज को शासक के रूप में पहचाना नहीं जाएगा?
#34. गलत कथन पहचानिए
शिक्षार्थियों के जीवन से अधिगम को जोड़ने के प्रयास में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक को चाहिए कि :
A. विषय-वस्तु में विविध सांस्कृतिक दृष्टिकोणों को इरादतन (जानबूझकर) एवं सुस्पष्ट शामिल करें ।
B. कक्षा में शिक्षार्थियों को उनके निजी एवं पारिवारिक संदर्भ से चिह्नित करना ।
C. शिक्षार्थियों को अपने उदाहरणों एवं अनुभवों को कक्षा में साझा करने के लिए मौका दे ।
#35. सही विकल्प का चयन करें :
A. फिल्में कक्षा के भीतर बाहरी दुनिया को ला सकती हैं।
B. फिल्में अनदेखे और अनसुने संदर्भों को खोजने की शक्ति से प्रेरित करते हैं।
C. फिल्में ऐसी कहानियों, संवादों और छवियों को सामने लाती हैं जो जीवन में हमसे दूर हो सकती हैं।
D. फिल्में एक वस्तुनिष्ठ माध्यम हैं जो छात्रों को एक ही तरीके से अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं ।
#36. सामाजिक विज्ञान की कक्षा में फिल्मों को एक प्रभावी शैक्षणिक उपकरण के रूप में उपयोग किया जा सकता है क्योंकि :
#37. प्रधानमंत्री का चुनाव कौन करता है?
#38. एक बैठक में, सदस्यों में से 4/25 महिलाएँ थी। यह सदस्यों का कितना प्रतिशत था ?
सामाजिक विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक होगा:
A. अतीत के सभी सांस्कृतिक प्रथाओं को बनाए रखना।
B. साहित्यिक स्रोतों का समालोचनात्मक विश्लेषण करना चाहे वो कितनी भी पुरानी हो।
C. सभी गैर-शाब्दिक स्रोतों का निष्कासन करना।
D. स्रोतों के ट्राई-एन्ग्यूलेशन (त्रिकोणीयन) को प्रमुखता देना ।
#39. सही विकल्प का चयन करें:
l.₹250 प्रत्येक पैकेट वाले 200 पैकेट
ll.₹250 प्रत्येक वस्तु के 20 दर्जन
#40. निम्नलिखित में से किसकी लागत अधिक है?
Contact for Sakshamta 3rd Phase Complete Preparation – Notes – Mock Test – Old Question Paper Solution – Practice Set
* Call/WhatsApp: 76 3131 4948


