टीआरई-4 में 1 लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन होली तक
बिहार सरकार एक बार फिर चुनावी वर्ष में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है। गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों को मिलाकर लगभग ढाई लाख पदों पर भर्ती देने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर विभाग ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग में रहेंगे। टीआरई-4 के तहत लगभग 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकलेगी। जिसकी अधिसूचना होली तक आने की संभावना है। बता दे कि बीपीएससी के माध्यम से टीआरई-1,2 एवं 3 की परीक्षा हुई। जिसमें वर्तमान में टीआरई-3 की काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसका पदस्थापन होनेके बाद बचे हुए सीटों का रोस्टर क्लीयरेंस करके मानक के अनुरूप नए पदों का सृजन करके रिकियां निकाली जाएगी। जिसमें जो शिक्षक प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर चयनित हुए है उन सीटों को टीआरई-4 में जोड़ा जाएगा। इधर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा लगातार डोमिसाइल की मांग की जा रही है जिसको लेकर विभाग भी अपने स्तर विश्लेषण करने में जुटी है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो 90 फीसदी सीट बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहनेवाली है। साथ ही फर्जी डोमिसाइल पर रोक लगाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग बड़ी बदलाव करने जा रही है।