Transfer from best choice for Male Teacher
मैंने ट्रांसफर फॉर्म को देखा है इसलिए अप्लाई करने से पहले फॉर्म को अध्ययन करने पर निम्नलिखित बिंदुओं पर मेरी दृष्टि गई(विशेष कर पुरुष शिक्षकों के लिए)
(1) आपका स्थाई निवास जिस अनुमंडल में है आवेदन हेतु वो अनुमंडल का विकल्प नहीं मिलेगा।
(2) आपका पोस्टिंग जिस अनुमंडल में है आवेदन हेतु वो अनुमंडल का भी विकल्प नहीं मिलेगा।
(3) यदि आप विवाहित हैं एवं पत्नी जॉब में नहीं भी है, तो ससुराल जिस अनुमंडल में है वो अनुमंडल का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
(4) यदि आप विवाहित हैं और पत्नी भी जॉब(कोई भी जॉब जैसे शिक्षक या अन्य कोई भी जॉब) में है तो पत्नी का पोस्टिंग वाला अनुमंडल का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
उपर्युक्त चारो विकल्प वाले अनुमंडल को छोड़ कर 10 अनुमंडल चयन करना है।
Punishment Policy