पटना, दिनांक 10/02/25
विषय- मध्याहन भोजन योजना अन्तर्गत शुक्रवार को दिये जाने वाले मेनू के संबंध में शाकाहारी बच्चों को अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त कर संधारित करने के संबंध में।
प्रसंगः अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग का पत्रांक 328 दिनांक 05.02.2025 के अनुसार
उपर्युका विषय के संबंध में आप अवगत है कि विद्यालयों में संचालित स्याहन भोजन योजना (वर्ग 1 से ७) में अध्ययनरत बच्चों को शुक्रवार के निर्धारित मेनू के अतिरिक्त एक उबला अण्डा एवं शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल सेव या केला दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह पाया जा रहा है कि अण्ठा के स्थान पर बच्ची को कंवल मौसमी फल दिया जा रहा है, जबकि कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से बच्चों को अण्डा दिया जा रहा है। इसका अनुपालन नहीं किया जाना खेद का विषय है। केवल शाकाहारी बच्चों के लिए अच्छा नहीं खाने के संबंध में सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यालय में संधारित रखेंगे ताकि किसी भी पदाधिकारी को औचक निरीक्षण के दौरान अण्डा या फल दिये जाने के संबंध में सहमति पत्र प्रस्तुत किया जा सके।
स्वयं सेवी संस्था संबंधित विद्यालय से सहमति पत्र के आधार पर शुक्रवार को अण्डा या फल आपूर्तिरे करेगी
अतः निदेश दिया जाता है कि आप अपने स्तर से संबंधित को निर्देश जारी करते हुए पत्र के साथ संलग्न सहमति पत्र के प्रारूप में आंकड़ा अभिभावकों से प्राप्त कर विद्यालय में संधारित करायेंगे।