सक्षमता 3 अप्लाई ऑनलाइन का लिंक 👇👇👇👇
Click Here for Sakshamta 3rd Phase Application
NOTE:- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सक्षमता-1 के लिए आवेदन किया था परंतु किसी कारण से परीक्षा से वंचित रह गए थे। वैसे सभी अभ्यर्थी से भुगतान नहीं लिया जाना है, उसके लिए अभ्यर्थी को अपने सक्षमता-1 में भरे गए विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि को सही-सही भरना होगा अन्यथा की स्थिति में डाटा मैच नहीं होने पर भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी अपने सभी विवरण भरने के पश्चात जैसे ही Save बटन पर क्लिक करेगा तब डाटा मैच होने पर सॉफ्टवेयर स्वतः ही उसका पुराने भुगतान का विवरण को फैच कर लेगा और आवेदन को सबमिट करने का विकल्प आ जायेगा। सबमिट करने पर अभ्यर्थी का एप्लीकेशन डीपीओ को सबमिट होजायेगा।
आपका आवेदन पत्र सबमिट होने के उपरांत आपके जिला के डीपीओ के पास अग्रेतर कार्यवाही के लिए भेजा गया है। यदि आपके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार की आवश्यकता है तो कृपया अनुमोदन (approve) होने से पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क कर अपने आवेदन को री-व्यू (Review) कराकर वांछित सुधार कर पुनः सबमिट करें
Contact for Sakshamta 3rd Phase Complete Preparation
• Call/WhatsApp: 76 3131 4948